Abstract: इस लेख में बी आर आंबेडकर के भाषण "एनहिलेशन ऑफ कास्ट" और उनके लेख "कास्टस इन इंडिया: देयर मैकेनिज्म, जेनेसिस एंड डेवलपमेंट" के माध्यम से जाति के मूल कारण पर प्रकाश डाला है साथ ही समाज में जाति की वर्तमान प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डालने की कोशिश की गयी है। जाति की प्रासंगिकता को खत्म करने और हिन्दू धर्म में बाबा साहब आंबेडकर के विचारों पर भी चर्चा की गयी है।
विकास सिंह गौतम, अक्षरा सिंघई. जाति का विकास और विनाश : अंबेडकर की दृष्टि. Int J Political Sci Governance 2022;4(2):08-11. DOI: 10.33545/26646021.2022.v4.i2a.169