21वीं सदी की वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य में भारत और अमेरिका संबंधों में एक नए युग की शुरुआत हुई। जिसमें दोनों देशों के मध्य आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामरिक सहयोग के क्षेत्र में नए अवसर विकसित हुए हैं। हाल ही के वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा उत्पाद, व्यापार, प्रौद्योगिकी, इमर्जिंग इंडस्ट्रीयल एलायंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड नीति के अंतर्गत संयुक्त रक्षा उत्पाद, इंडो-पैसिफिक रीजन में सहयोग, क्वाड (QUAD), LEMOA, टेक्नोलॉजी डिकाल्पिंग सेमी कंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, जलवायु परिवर्तन,अंतरिक्ष कार्यक्रम आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। इस शोध पत्र में भारत-अमेरिका संबंधों के वर्तमान नवीन आयामों, प्रमुख चुनौतियों और उभरते रणनीतिक सहयोग का विश्लेषण किया गया है। भारत-अमेरिका के मध्य सहयोग की नई संभावनाओं के मध्य द्विपक्षीय विवादों के रूप में व्यापार असंतुलन, रूस युक्रेन युद्ध, इजरायल फ़िलिस्तीन संघर्ष, H-1B वीसा नीति, ब्रिक्स, अवैध प्रवासी भारतीय, अमेरिका की नई टैरिफ़ पॉलिसी आदि अनेक मुद्दे चुनौती स्वरूप उभरकर सामने आए है। यह शोध पत्र दोनों देशों के मध्य संबंधों में उभरते नए आयामों, संभावित नीतिगत समायोजनों और दीर्घकालीन रणनीतिक प्रभावों का गहन विश्लेषण करने के साथ भविष्य की संभावनाओं का अध्ययन किया जाएगा।