मालदीव की बदलती विदेश नीति और इंडो-पैसिफिक में शक्ति संतुलन: भारत और अमेरिका के दृष्टिकोण का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s): दिव्या मेघा तिर्की
Abstract: यह शोध मालदीव की मौजूदा विदेश नीति में आए महत्वपूर्ण बदलावों का विश्लेषण करने का प्रयास करता है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शक्ति संतुलन पर इसके प्रभावों की जाँच करता है। प्रमुख रूप से इस क्षेत्र में उपस्थित देश भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के दृष्टिकोणों की तुलना इस आधार पर करता है कि,ये देश मालदीव में इन परिवर्तनों को कैसे देखते हैं, इन क्षेत्रों में उनकी प्रमुख चिताएँ क्या हैं, और इस बदलती हुई भू-राजनीतिक परिदृश्य में उनकी प्रतिक्रियाएं किस प्रकार भिन्न या समान हैं। यह शोध मालदीव की विदेश नीति में परिवर्तन और इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव, भारत और अमेरिका द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों का विश्लेषण करता है, जिससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर प्रकाश डाला जा सके।
दिव्या मेघा तिर्की. मालदीव की बदलती विदेश नीति और इंडो-पैसिफिक में शक्ति संतुलन: भारत और अमेरिका के दृष्टिकोण का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Political Sci Governance 2025;7(6):29-38. DOI: 10.33545/26646021.2025.v7.i6a.558