भारत में उच्च शिक्षा व वैश्विकरण की चुनौतियां: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author(s): डॉ. कमल कान्त शर्मा
Abstract: प्रस्तुत अध्ययन के अंतर्गत भारत में उच्च शिक्षा तथा आधुनिक समय की मांग के अनुसार वैश्वीकरण की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया गया है जिसके अंतर्गत ऐसी चुनौतियों के विश्लेषण को इस अध्ययन में सम्मिलित किया गया है जिनकी की उपस्थिति में किसी भी राष्ट्र की उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। भारत के संदर्भ में भी यह स्थिति अत्यंत ही विचारणीय है अतः इस विषय पर अध्ययन करना नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों तथा संबंधित विषय के पेशेवरो हेतु अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त यह अध्ययन इस बात की भी समीक्षा करता है कि किस प्रकार वैश्वीकरण ने अपने दोहरे स्वरूप से विश्व के लगभग सभी राष्ट्रो को प्रभावित करने का काम किया है।
Pages: 86-89 | Views: 224 | Downloads: 7Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
डॉ. कमल कान्त शर्मा. भारत में उच्च शिक्षा व वैश्विकरण की चुनौतियां: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन. Int J Political Sci Governance 2021;3(2):86-89.